विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पर्यावरणीय गोष्ठी व पौधरोपण का आयोजन

16 September 2024
श्रीराधा कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज
श्रीराधा कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज

विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर पर्यावरणीय गोष्ठी व पौधरोपण का आयोजन।
16 सितंबर 2024, सोमवार

    विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के महंत अवैद्यनाथ नगर सिसवा महंथ स्थित श्रीराधा कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी एवं पौधरोपण का आयोजन कर लोगों को जीवन में ओजोन परत की महत्ता से अवगत कराते हुए ओजोन परत के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। 
   इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोबर्द्धन प्रसाद गोंड़, सभासद विजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ भगत सिंह, पत्रकार श्री हृदयानंद शर्मा, अधिवक्ता श्री उदयभान यादव, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर छात्र संघ के पूर्व महामन्त्री श्री अशोक कुमार सिंह, श्री शौकत अंसारी, श्री रामाश्रय सिंह, श्री बदरी कुशवाहा, श्री इम्तियाज अंसारी, श्री छेदी गोंड़, श्री सदीक अंसारी, श्री मेहदी हसन, श्री कपिलदेव प्रसाद, नयी दिशा उपाध्यक्ष श्री इंद्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   आयोजन में सहभागी सभी का आभार।