पर्यावरण संरक्षण : लाडली अदित्री के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण।
(23 दिसम्बर 2024, सोमवार)
पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित संविलियन विद्यालय महुवा कारखाना की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती दुबे व श्री अमित शर्मा की लाडली अदित्री के जन्मोत्सव पर पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा दुबे, सुश्री मधुलिका पूजा, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, बाल मंडली अमितांश, परी, आरव, आरण, रिशांक, कृष्णा, आर्या, सिद्धार्थ, चैतन्य आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडली को जन्मदिन की शुभकामनाएं व शुभाशीष।