स्वर्गीय श्रीमती गोदावरी देवी की पुण्यस्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर कम्बल वितरण व सहभोज किया गया।
(31 दिसम्बर 2024, मंगलवार)
मोतीचक विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा मुहम्मदा स्थित श्रीराम - जानकी मंदिर के परिसर में संस्था अध्यक्ष प्रो० सीमा त्रिपाठी की सासु माँ स्व० श्रीमती गोदावरी देवी की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद विधवा माताओं व दिव्यांग बंधुओं को कम्बल वितरण कर सहभोज किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन भी हुआ।
इस अवसर पर महन्थ श्री देवनारायण दास, प्रो० राम भूषण मिश्र, अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, बुद्व पीजी कॉलेज कुशीनगर, मोतीचक विकास खण्ड के प्रमुख प्रतिनिधि श्री संदीप सिंह, श्री सत्यजीत सिंह, प्रधान श्री विजय कुशवाहा, पूर्व प्रधान श्री हरेन्द्र सिंह, श्री विनीत शुक्ल, श्री धीरज राव, श्री अश्विनी द्विवेदी, श्री ऋषभ राव, श्री गौतम मुनि तिवारी, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री शौर्य सिंह, श्री कोमल चौधरी, श्री कृष्ण मोहन, श्री प्रमोद मिश्र, श्री गुलशन तिवारी, श्री शुभ नरायन सिंह, श्री उदयप्रताप सिंह, श्रीमती गुड़िया सिंह, नयी दिशा सचिव डॉ० हरिओम मिश्र आदि मौजूद रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से माताजी को सादर नमन, विनम्र श्रद्धांजलि।