हरित कुशीनगर हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहसा पट्टी गौसी में पौधा वितरण किया गया

31 January 2025
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहसा पट्टी गौसी
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहसा पट्टी गौसी

हरित कुशीनगर हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहसा पट्टी गौसी में पौधा वितरण किया गया। 
(31 जनवरी 2025, शुक्रवार)

   संस्थान द्वारा हरित कुशीनगर हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में हाटा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहसा पट्टी गौसी में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षकों, अतिथियों को विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधे भेंट कर इसे घर पर लगाने और बचाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम समाजसेवी श्री दीपनारायण अग्रवाल जी व श्रीमती लता अग्रवाल जी के सहयोग से उनके वैवाहिक वर्षगाँठ पर सम्पन्न हुआ।
    इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि श्री विपिन तिवारी, श्री मजीबुल्लाह राही, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री मृत्युंजय तिवारी, श्री देवानंद धर दुबे, श्री सुधेन्दु शुक्ल, श्री पारस गुप्ता, श्री अमिताभ त्रिपाठी, पूजा गौड़ जी, सरोज कुमारी जी, श्रीमती रमावती देवी, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती ज्ञान्ती देवी, श्रीमती कृष्णावती देवी, संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से अयोजन में सहभागी सभी का आभार एवं श्री दीपनारायण अग्रवाल जी व श्रीमती लता अग्रवाल जी को वैवाहिक वर्षगाँठ एवं इस सुअवसर पर पुनीत कार्य हेतु अनंत बधाई व शुभकामनाएं। महादेव की कृपा बरसे।