नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान

नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सरोकार को समर्पित एक गैर सरकारी संगठन है जो सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ जन सहयोग से जन सरोकार का कार्य करती है। संस्था की स्थापना अपने छात्र जीवन में नीतीश चंद्र शुक्ल व डॉ0 हरिओम मिश्र की जोड़ी ने कुशीनगर में अपने कुछ मित्रों के साथ 2006 में किया था। 
प्रारंभिक समय में संस्था सदस्यों का मुख्य ध्यान प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण पर केंद्रित था और इसलिए वृहद पौधरोपण के साथ साथ प्लास्टिक पर रोक, नदियों के स्वच्छीकरण (कुशीनगर की हिरण्यवती के संदर्भ में), वृक्षों के कटान पर रोक, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों, गोष्ठियों इत्यादि का आयोजन सीमित संसाधनों के साथ सदस्यों के सदस्यता शुल्क व जन सहयोग से किया जाता था। समय की गति आगे बढ़ी और लोगों की बुनियादी जरूरतों जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों की बदहाल स्थिति, घरेलू गैस की कालाबाजारी, शहीद स्थलों की उपेक्षा इत्यादि की ओर भी संस्था का ध्यान आकृष्ट हुआ और इन सबके लिए मुखर होकर न सिर्फ आवाज उठाया गया बल्कि सकारात्मक परिवर्तन भी हुआ।
   संस्था के सकारात्मक कार्यों का आम जन पर सकारात्मक असर हुआ और लोगों ने दिल खोलकर सहयोग करना शुरू किया। लोगों के सहयोग का असर है कि आज कुशीनगर जनपद में नयी दिशा द्वारा जन सरोकार से जुड़े लगभग सभी कार्य सम्पन्न हो रहे हैं। इन कार्यों में वृहद स्तर पर पौधरोपण व प्रकृति संरक्षण के कार्यों के साथ साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, टीबी मरीजों की देख भाल व उन्हें पोषण सामग्री उपलब्ध कराना, सहयोग की छतरी के माध्यम से जरूरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराना, अमर शहीदों के प्रतिमाओं की साफ सफाई व देख भाल करना, शहीद दिवस व कारगिल दिवस पर दीपदान के माध्यम से राष्ट्र सपूतों को श्रद्धांजलि भेंट करना, किशोरियों को झिझक छोड़ो, खुलकर बोलो कार्यक्रम के माध्यम से सशक्त करना, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना, बाल श्रम की रोक थाम का प्रयास करना, यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से जुड़ने हेतु आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना, योग को प्रोत्साहित करना, ठंड से बचाव हेतु जरुरतमन्दों को कम्बल भेंट करना, किसानों के साथ कृषि जागरूकता कार्यक्रम, समाज में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करना, फेसबुक के माध्यम से प्रतिष्ठित वक्ताओं का लाइव व्याख्यान इत्यादि प्रमुख हैं।

ACHIEVEMENTS

1600000

दान

40

स्वयंसेवक

2900

लोगों की मदद की

20

देश

समिति के सदस्य