देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) उत्सव : छोटी गंडक नदी सोहसा दुबौली घाट।
15 नवंबर 2024, शुक्रवार
संस्थान द्वारा देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) के सुअवसर पर जन सहयोग से कुशीनगर जनपद स्थित सोहसा दुबौली घाट पर बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य गुरुवर डॉ0 दया शंकर तिवारी की अध्यक्षता में 2100 दीपों के साथ दीपदान एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन कर देवी - देवताओं से लोक मंगल व सोहसा मोक्ष धाम एवं दुबौली छठ घाट निर्माण की मंगल कामना की गई।
कार्यक्रम में मा0 सांसद श्री विजय दुबे, मा0 विधायक हाटा श्री मोहन वर्मा, मा0 विधायक रामकोला श्री विनय गौड़, ब्लॉक प्रमुख मोतीचक श्रीमती अर्चना प्रदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख हाटा प्रतिनिधि श्री सुधीर राव, ब्लॉक प्रमुख कसया प्रतिनिधि श्री अमरजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सतवंत यादव, सोहसा प्रधान प्रतिनिधि श्री मुकेश राव, दुबौली प्रधान श्री सेवा लाल यादव सहित आस पास के विभिन्न गांवों के प्रधान गण, मीडिया के बंधुओं, नयी दिशा से जुड़े सज्जनों सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
मंच से जनता की आवाज के रूप में सोहसा मोक्ष धाम और दुबौली छठ घाट निर्माण की बात को संस्था द्वारा मजबूती से रखा गया और मा0 सांसद श्री विजय दुबे ने जनता के समक्ष इन दोनों मांगो को पूर्ण कराने की बात कही।
आयोजन में तन/ मन/ धन से सहयोगी बने सभी को धन्यवाद व आभार। जय महादेव, जय गंगा मईया।