पर्यावरण संरक्षण : लाडले रुद्रांश के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण।
6 नवंबर 2024, बुधवार
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में नयी दिशा परिवार से जुड़े अधिवक्ता श्री नितेश मिश्र के लाडले रुद्रांश के जन्मोत्सव के सुअवसर पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर स्थित आवासीय परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस पुनीत कार्य में लाडले के बाबाजी श्री शैलेष मिश्र, श्री जितेंद्र यादव, श्री हरिकेश दीक्षित, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले को जन्मदिन की अनंत बधाई, शुभकामनाएं व शुभाशीष।