प्रकृति प्रेमी शिक्षिका सुश्री मधुलिका पूजा ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
(24 जनवरी 2025, शुक्रवार)
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में नयी दिशा से जुड़ी, प्रकृति संरक्षण के कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करने वाली, कसया निवासी, शिक्षिका सुश्री मधुलिका पूजा ने फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय किशुनदास पट्टी में शिक्षक साथियों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त कुशीनगर स्थित शिव मंदिर परिसर में भी विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती उर्मिला उपाध्याय, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, श्रीमती आरती दुबे, श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती प्रतिभा यादव, राबिया खातून जी, श्रीमती नीलम त्रिपाठी, श्री विनोद मिश्र आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से मधुलिका जी को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वरीय कृपा बनी रहे।