हर्षोल्लास के साथ 15 जनवरी 2025, बुधवार सेना दिवस मनाया गया

15 January 2025
जूनियर हाईस्कूल भठही राजा, कुशीनगर
जूनियर हाईस्कूल भठही राजा, कुशीनगर

हर्षोल्लास के साथ सेना दिवस मनाया गया।
(15 जनवरी 2025, बुधवार)

    सेना दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा जूनियर हाईस्कूल भठही राजा, कुशीनगर के परिसर में सैनिक अभिनंदन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कुशीनगर जनपद के अमर शहीदों के परिजनों एवं वर्ष 2024 में सेना से सेवानिवृत्त सभी सैनिकों का सम्मान किया गया।
   आयोजन में सहभागी सभी का आभार।