स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई।
(12 जनवरी 2025, रविवार)
संस्थान द्वारा हाटा विकास खण्ड के जूनियर हाईस्कूल भठही राजा, कुशीनगर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन भेंट कर आदर पूर्वक याद किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी का आभार।