जूनियर हाईस्कूल भलूही मदारीपट्टी के 30 बच्चों ने परिजनों को साक्षर करने का लिया संकल्प

21 December 2024
जूनियर हाईस्कूल भलूही मदारीपट्टी
जूनियर हाईस्कूल भलूही मदारीपट्टी

जूनियर हाईस्कूल भलूही मदारीपट्टी के 30 बच्चों ने परिजनों को साक्षर करने का लिया संकल्प।
(21 दिसम्बर 2024, शनिवार)

   संस्थान द्वारा देश को साक्षर बनाने में योगदान देते हुए हर हाथ कलम अभियान चलाकर पढ़े लिखे लोगों के सहयोग से अनपढ़ों को साक्षर बनाने का प्रयास किया जा रहा। इस क्रम में नगर पालिका परिषद कुशीनगर स्थित जूनियर हाईस्कूल भलूही मदारीपट्टी में वार्ड वासी गुरुवर श्री सुरेश तिवारी जी, पूर्व प्रवक्ता बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज, कुशीनगर के जन्मदिन पर आपके सहयोग से विद्यालय के पूर्व चिन्हित 30 बच्चों को स्लेट, चॉक, पुस्तक भेंट किया गया। इन बच्चों ने अपने परिजनों को साक्षर करने का संकल्प लिया है।
   इस अवसर पर बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के हिंदी विभाग के आचार्य डॉ0 गौरव तिवारी,  सभासद प्रतिनिधि श्री सोनू तिवारी, प्रधानाध्यापिका डॉ0 प्रतिभा तिवारी, श्री सुदर्शन, श्रीमती रमावती देवी, श्रीमती सुमित्रा देवी, संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से पुनीत कार्य के संपादन में सहभागिता हेतु गुरुवर का आभार एवं जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वर उत्तम स्वास्थ्य के साथ आपको शतायु करें।