सेना दिवस (15 जनवरी 2025) के अवसर पर अयोजित होने वाले सैनिक अभिनंदन समारोह हेतु बैठक किया गया।
(15 दिसम्बर 2024, रविवार)
राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ विगत सेना दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा जन सहयोग से कसया तहसील स्थित जूनियर हाइस्कूल भठही राजा के परिसर में सैनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर भठही बाबू सहित क्षेत्र के अन्य ग्राम सभाओं के सेवानिवृत्त व कार्यरत 111 राष्ट्र सपूतों का सम्मान हुआ था। इस क्रम में आगामी 15 जनवरी 2025, बुधवार को सैनिक अभिनंदन समारोह के आयोजन के संदर्भ में भठही बाबू ग्राम सभा के जूनियर हाइस्कूल परिसर में बैठक सम्पन्न हुई और सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2024 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कुशीनगर जनपद के सभी सैनिकों का सेना दिवस के अवसर पर अभिनंदन किया जाएगा।
बैठक में ग्राम प्रधान श्री सुभाष कान्दू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कसया श्री अमरजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सतवंत यादव, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री चंदेश्वर शर्मा परवाना, श्री पेशकार गौड़, श्री ब्रज नारायण प्रसाद गौड़, श्री गोपाल राव, श्री अजय यादव, श्री रंजीत कुमार, श्री अनिल मद्देशिया, श्री अमरनाथ भारती, श्री कृष्णमोहन, श्री हेमंत मिश्र, श्री अजय कुमार, श्री दशरथ यादव, श्री ऋषभ राव, श्री राजेश चौधरी, श्री चंद्रभूषण मिश्र, श्री जयराम पटेल, श्री प्रशांत किशोर यादव, श्री अश्विनी द्विवेदी, पंडित कन्हैया मिश्र, श्री हरेंद्र कुमार यादव, श्री अनिल तिवारी, श्री आदित्य कुमार पांडेय, श्री राहुल कुमार गौतम, श्री महेंद्र कुशवाहा, श्री धर्मेंद्र गौड़, संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
सभी का हृदय से धन्यवाद व आभार।