पर्यावरण संरक्षण : लाडले केशव के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण।
(23 दिसम्बर 2024, सोमवार)
पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गौराखोर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंद्रावती देवी ने अपने नाती लाडले केशव से जन्मदिन पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कराया।
इस अवसर पर नयनतारा सिंह जी, प्रीति पांडेय जी, नैनपति सिंह जी, मधुलिका पूजा जी, बाल मंडली सुमित, शिवम, अमित , सत्यम, रंजीत, राज, साक्षी, साहिना, अनु, अंशिका आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले को जन्मदिन की शुभकामनाएं व शुभाशीष।