स्वर्गीय श्रीमती नीलिमा सिंह जी की स्मृति में हुआ पौधरोपण।
19 सितंबर 2024, गुरुवार
संस्थान द्वारा हाटा विकास खंड स्थित संविलियन विद्यालय पतया में उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना में समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 पीयूष सिंह के सहयोग से उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती नीलिमा सिंह जी की स्मृति में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर बरगद के पौधे का रोपण हुआ। इस दौरान बच्चों को पौधों की महत्ता से अवगत कराते हुए अपने घर एवं पास-पड़ोस में पौधे लगाने और हरियाली बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री मुमताज अली, श्री कमलेश गुप्ता, पत्रकार मो0 सरफराज, श्री गुल मोहम्मद, श्रीमती नसीमा खातून, श्रीमती शांति देवी, श्री सुदामा प्रसाद, श्रीमती तेतरी देवी, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती खैतुन निशा, श्रीमती ज्ञान्ती देवी, श्रीमती सुरसती देवी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से पुण्यात्मा माँ को विनम्र श्रद्धांजलि।