पर्यावरण संरक्षण : लाडली देवांशी के जन्मोत्सव 4 नवंबर 2024 पर हुआ पौधरोपण

04 November 2024
एसडीडी पब्लिक स्कूल
एसडीडी पब्लिक स्कूल

पर्यावरण संरक्षण : लाडली देवांशी के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण। 
4 नवंबर 2024, सोमवार

   संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में एसडीडी पब्लिक स्कूल, मथौली बाजार, कुशीनगर की छात्रा लाडली देवांशी सिंह के जन्मोत्सव पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण हुआ।
   इस सुअवसर पर पिता श्री सत्यजीत सिंह, प्रबंधक बबलू तिवारी, संगीत शिक्षक श्री धीरज राव, श्री पार्थ सिंह, श्री रिशु यादव, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडली को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।