पर्यावरण संरक्षण : लाडले अभिनव पांडेय ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण

01 October 2024
फाजिलनगर
फाजिलनगर

पर्यावरण संरक्षण : लाडले अभिनव पांडेय ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण। 
1 अक्टूबर 2024, मंगलवार

   पर्यावरण संरक्षण के निमित्त संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान को गति देते हुए फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गौराखोर की शिक्षिका श्रीमती प्रीति पांडेय ने अपने लाडले अभिनव पांडेय से जन्मदिन के सुअवसर पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कराया। इस पुनीत कार्य में शिक्षिका सुश्री मधुलिका पूजा सहित बाल मंडली सत्यम गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अमित, सुमित , कृति, निहारिका, शीतल, चांदनी, शुभम, जटाशंकर, प्रीति, रोहित, आशीष गोंड, शिवम आदि शामिल रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले अभिनव को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।