मानवता जिंदाबाद : कुष्ठ रोगियों के साथ संस्थान का स्थापना दिवस मनाया गया

10 October 2024
कसया
कसया

मानवता जिंदाबाद : कुष्ठ रोगियों के साथ संस्थान का स्थापना दिवस मनाया गया। 
10 अक्टूबर 2024, गुरुवार

   संस्थान के स्थापना दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में कुष्ठ रोगी सेवा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन कर रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श, दवा और आगामी ठंड से बचाव हेतु कम्बल भेंट किया गया। कार्यक्रम श्री रमेश प्रसाद त्रिपाठी (एनएमएस, सीएचसी देवतहाँ) के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
   इस अवसर पर गुरुवर डॉ0 दया शंकर तिवारी, अधीक्षक डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डा0 विनोद कुमार मिश्र, संस्था अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी, प्रो0 गौरव तिवारी, डॉ0 सत्यप्रकाश, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री प्रकाम्य चतुर्वेदी, श्री विनीत शुक्ल, एनएमएस श्री दिनेश सिंह, श्री राकेश पांडेय, श्री विमलेश दुबे, श्री शुभम मिश्र, श्री प्रवीण पांडेय, श्री रामध्यान, श्री सुग्गन, श्री कार्तिक, श्री मनोज, श्री द्वारिका, खुशबू जी, श्री वीरेंद्र, श्री फूलवन्ती, सपना जी, श्री असगर, श्री ध्रुप, नयी दिशा उपाध्यक्ष श्री इंद्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   आयोजन में सहभागी सभी का आभार।