गांधी जी व शास्त्री जी के जयन्ती पर बच्चों को भेंट हुई शिक्षण सामग्री। डॉ0 रमेश विश्वकर्मा व स्वर्ण व्यवसायी श्री शिव वर्मा ने भी बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

02 October 2024
अहिरौली
अहिरौली

गांधी जी व शास्त्री जी के जयन्ती पर बच्चों को भेंट हुई शिक्षण सामग्री। डॉ0 रमेश विश्वकर्मा व स्वर्ण व्यवसायी श्री शिव वर्मा ने भी बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।
2 अक्टूबर 2024, बुधवार

   राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संस्थान द्वारा हाटा विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय अहिरौली राय में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को दोनों महापुरुषों की जीवनी से अवगत करा पढ़ने व आगे बढ़ने हेतु शिक्षण सामग्री भेंट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र ध्वज को फहराकर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भेंट हुआ। इस दौरान बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ0 रमेश विश्वकर्मा व स्वर्ण व्यवसायी श्री शिव वर्मा ने भी बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया एवं संस्था को आर्थिक सहयोग भेंट किया।
   इस अवसर पर प्रो0 गौरव तिवारी, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री देवानंद धर दुबे, श्री धर्मेंद्र गौड़, श्री राकेश शर्मा, श्री देवानंद गौड़, श्री सत्येंद्र मिश्र, प्रधानाध्यापक मु0 नसरुद्दीन, श्रीमती कुलसूम बेगम, श्रीमती सीता वर्मा, श्रीमती रीमा सिंह, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, श्री रियाजुद्दीन अंसारी, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती हसन तारा, श्रीमती रमावती देवी, श्रीमती सुभावती देवी, श्रीमती मीरा देवी, नयी दिशा उपाध्यक्ष श्री इंद्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
    गांधीजी व शास्त्रीजी को विनम्र श्रद्धांजलि एवं डॉ0 रमेश विश्वकर्मा जी व श्री शिव वर्मा जी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं।