विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर संस्थान द्वारा बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज, कुशीनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
6 अप्रैल 2024, शनिवार
विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज, कुशीनगर के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया की चिकित्सकीय व लेबोरेटरी टीम से कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेश उपाध्याय ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में डा0 संजय सिंह, श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा, श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री आदर्श राव, श्रीमती मीरा दुबे की चिकित्सकीय टीम ने विद्यालय परिवार के लोगों की सामान्य जांच कर दवाओं का वितरण किया।
इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश मिश्र, श्री शिवानंद दुबे, श्री प्रकाम्य चतुर्वेदी, श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता, श्री लाल बहादुर प्रसाद, श्री अरविंद राव, श्री विनोद मिश्र, श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी, श्री लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, श्री सत्येंद्र सिंह, श्री सूर्य प्रकाश, श्री बैजलाल शर्मा, श्री रमेश प्रसाद, श्री श्रीकांत कुशवाहा, श्री राजेश पाठक, श्री शिवेंद्र पांडेय, श्री इश्तियाक खान, श्री राजेश राय, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।