विश्व साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुही मदारीपट्टी के बच्चों ने परिजनों को साक्षर करने का लिया संकल्प

07 September 2024
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुही मदारीपट्टी
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुही मदारीपट्टी

विश्व साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुही मदारीपट्टी के बच्चों ने परिजनों को साक्षर करने का लिया संकल्प।
7 सितंबर 2024, शनिवार

   विश्व साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुही मदारीपट्टी में हर हाथ कलम कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को साक्षरता के महत्व से अवगत कराते हुए अनपढ़ परिजनों को साक्षर बनाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का सकारात्मक असर रहा और 30 बच्चे परिजनों को साक्षर करने हेतु आगे आये।
     इस अवसर पर बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के हिंदी विभाग के आचार्य डॉ0 गौरव तिवारी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ0 प्रतिभा तिवारी, श्री सुदर्शन, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती रमावती देवी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।