विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण

22 April 2023
कसया कसाडा
कसया कसाडा

विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण
22 अप्रैल 2023, शनिवार

   विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा बढ़ते प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने के लिए कुशीनगर जनपद के कसया कसाडा परिसर में वृहद पौधरोपण का आयोजन किया गया जिसमें कसया तहसील प्रशासन, नगर पालिका परिषद, वन विभाग सहित नगर के आम जन ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की और पौधरोपण किया।
   इस अवसर पर तहसीलदार कसया श्री मान्धाता प्रताप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी कसया श्री अखिलेश दुबे, ईओ नगर पालिका परिषद कुशीनगर श्री प्रेम शंकर गुप्ता, डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, श्री आशुतोष मिश्र, श्री बृजेश मणि, श्री गोपाल तिवारी, श्री आनंद मालवीय, श्री हरेंद्र चौरसिया, श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी, सुश्री ममता कश्यप, श्री अशोक दुबे, श्री अभिषांक शर्मा, श्री रंजीत राय, श्री शैलेष प्रताप सिंह, डॉ0 पवनेश मणि, श्री रवि प्रताप सिंह, श्री उमेश चंद्र गुप्ता, श्रीमती ममता शर्मा, डा0 अनामिका गुप्ता, सुश्री मधुलिका पूजा, श्री अनमोल तिवारी, श्री सुरेश गुप्ता, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री अम्बरीष, श्री रमाशंकर, श्री वीरू, श्री झमन, श्री दयानंद, श्री कमलेश, श्री सूरज, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, नयी दिशा संयुक्त सचिव सीए श्री अंजनी नंदन सिंह, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।