विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण जागरूकता रैली, गोष्ठी व पौधरोपण का आयोजन।
22 अप्रैल 2024, सोमवार
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के विशम्भरपुर स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ पृथ्वी के संरक्षण हेतु पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को क्षेत्रीय वन अधिकारी कसया श्री जयंत कुमार सिंह राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राथमिक विद्यालय से निकली रैली विशम्भरपुर सहित आस पास क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशम्भरपुर में आकर ठहरी। लोगों को जागरूक करने हेतु रैली में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी नारे जैसे पौधे लगाएं पौधे बचाएं पौधे हैं तो जीवन है, धरती माता करें पुकार हरा भरा कर दो संसार, वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं, कहते हैं सब वेद पुराण एक वृक्ष दस पुत्र समान आदि नारे लगाए।
रैली निकालने के पूर्व प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर में बच्चों के साथ पर्यावरण जागरूकता हेतु गोष्ठी का आयोजन कर पौधरोपण भी किया गया। गोष्ठी को वन अधिकारी श्री जयंत कुमार सिंह राणा, उप निरीक्षक श्री जलालुद्दीन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के मंडल अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ल आदि ने संबोधित किया। संचालन नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमर प्रकाश पांडेय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती गीता शर्मा, श्री चंद्रपाल सिंह, श्री आलोक तिवारी, श्री संतोष यादव, श्रीमती इंदु देवी, श्रीमती सत्यभामा सिंह, श्रीमती विद्या देवी, श्रीमती चाँदमती देवी, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती इसरावती देवी आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।