विश्व पर्यावरण दिवस : रामबर चरगहा के मनरेगा पार्क में 100 से अधिक पौधों का संरक्षण के साथ हुआ रोपण।
5 जून 2024, बुधवार
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा हाटा विकास खंड के कसया रामकोला मार्ग पर स्थित रामबर चरगहा ग्राम के मनरेगा पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पीपल, पाकड़, बरगद, गूलर, पलाश, बॉटल पाम, अशोक, मौलश्री, नीम, आंवला, बेल, गुलमोहर, बॉटल ब्रश, फाइकस, मोर पंखी, चंपा, चांदनी, कनैल, गुड़हल, हरसिंगार आदि के 100 से अधिक पौधों का संरक्षण के साथ रोपण किया गया।
कार्यक्रम संस्था संरक्षक, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य गुरुवर डॉ0 दया शंकर तिवारी की अध्यक्षता व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ जिसमें ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुधीर राव, वन अधिकारी श्री जयंत कुमार सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री सतवंत यादव, श्री नागेंद्र तिवारी, श्री अशोक दुबे, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, सीए श्री अंजनी नंदन सिंह, एसआई श्री जलालुद्दीन, श्री संतोष यादव, श्री सत्येंद्र मिश्र, श्री चंदेश्वर शर्मा परवाना, श्री देवानन्द गौड़, श्री रमेश जायसवाल, श्री आशुतोष मिश्र, श्री अमित राव, श्री अनिल मिश्र, श्री विवेक द्विवेदी, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री खुर्शीद आलम, श्री नीतीश गौड़, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री कृष्ण कुमार मिश्र, श्री रजनीश त्यागी, श्री राजकुमार चौहान, श्री जितेंद्र चौहान, श्री बिपिन चौहान, श्री विश्वकर्मा पटेल, श्री भरत पटेल, श्री विवेक वर्मा, श्री अजय कुमार, श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, श्री धर्मेंद गौड़, श्री निशांत मिश्र, श्री हरेंद्र यादव, श्री जय प्रकाश वर्मा, श्री रमेश जायसवाल, श्री रवि पटेल, श्री हेमंत मिश्र, श्री उमेश पटेल, श्री हरगोविंद राव, श्री सुरेन्द गिरी, श्री अनिल तिवारी, श्री पेशकार गौड़, श्री आनंद मोहन, श्री चंद्रेश्वर पटेल, श्री प्रदीप पटेल, श्री दीपराज पटेल, श्री निकेश गोस्वामी, नयी दिशा उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि शामिल रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से आयोजन में प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी बने सभी को धन्यवाद व आभार।