स्व0 श्रीमती मालती दुबे की पुण्यतिथि 2 मई 2023 पर बच्चों को शिक्षण सामग्री व रसोइया माताओं को साड़ी भेंट कर पौधरोपण किया गया

02 May 2023
प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर
प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर

स्व0 श्रीमती मालती दुबे की पुण्यतिथि पर बच्चों को शिक्षण सामग्री व रसोइया माताओं को साड़ी भेंट कर पौधरोपण किया गया।
2 मई 2023, मंगलवार

   सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा स्व0 श्रीमती मालती दुबे की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र क्षेत्रीय वन अधिकारी, कसया श्री अखिलेश दुबे के सहयोग से स्मृति समारोह का आयोजन कर बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल इत्यादि शिक्षण सामग्री एवं रसोइया माताओं को साड़ी भेंट करते हुये विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
    इस अवसर पर श्रीमती साधना दुबे, सुश्री प्रिंसी दुबे, प्रधानाध्यापक श्री अमर प्रकाश पांडेय, श्रीमती सविता सिंह, डॉ0 पवनेश मणि, श्री संतोष सिंह, श्री संतोष यादव, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती गीता शर्मा, श्री चंद्रपाल सिंह, श्री हरीन्द्र कुमार चौरसिया, श्री निशांत पांडेय, श्री बदरुज्जमा सिद्दीकी, श्रीमती चानमती देवी, श्रीमती विद्या देवी, श्रीमती सत्यभामा सिंह, श्री परमजोता, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री अनुपम पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से माताजी को विनम्र श्रद्धांजलि।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।