स्व0 पंडित चंद्रदीप तिवारी जी की पुण्यतिथि 16 जुलाई 2024 पर स्मृति अलंकरण समारोह

16 July 2024
उच्च प्राथमिक विद्यालय भलुही मदारी पट्टी
उच्च प्राथमिक विद्यालय भलुही मदारी पट्टी

बाबाजी स्व0 पंडित चंद्रदीप तिवारी जी की पुण्यतिथि पर स्मृति अलंकरण समारोह का आयोजन कर प्रतिभाओं का सम्मान, शिक्षण सामग्री वितरण व पौधरोपण किया गया।
16 जुलाई 2024, मंगलवार

   नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वीर अब्दुल हमीद नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय भलुही मदारी पट्टी में संस्थान द्वारा वार्ड वासी गुरुवर श्री सुरेश तिवारी जी, अवकाश प्राप्त प्रवक्ता, बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज, कुशीनगर के सहयोग से उनके पिता स्वर्गीय पंडित चंद्रदीप तिवारी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति अलंकरण समारोह का आयोजन कर सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7 व 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मनीष, गुंजन व उत्कर्ष को सम्मानित करते हुए सभी विद्यार्थियों को कॉपी, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स आदि शिक्षण सामग्री भेंट कर पढ़ने व आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विद्यालय में पौधरोपण भी हुआ।
   इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम जियावन मौर्य, नपाप कुशीनगर की अध्यक्ष श्रीमती किरन जायसवाल, श्री दिनेश तिवारी, शिक्षक नेता श्री राजेश शुक्ल, एआरपी श्री अमीरुल हक, प्रधानाध्यापिका डॉ0 प्रतिभा तिवारी, प्रो0 गौरव तिवारी, श्री हरीन्द्र कुमार चौरसिया, श्री सुमित जायसवाल, श्री हरिंदर जायसवाल, श्री कृष्णा जायसवाल, श्री सुदर्शन, श्रीमती सुमित्रा देवी, श्रीमती रमावती देवी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   बाबाजी को सादर नमन, विनम्र श्रद्धांजलि।