श्रीमती कामिनी मणि त्रिपाठी जी ने पति श्री राम कुमार द्विवेदी जी के जन्मोत्सव पर किया पौधरोपण।
3 मई 2023, बुधवार
पौधरोपण संग जन्मोत्सव
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान से प्रभावित होकर फाजिलनगर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय गुरवलिया उपाध्याय टोला की शिक्षिका श्रीमती कामिनी मणि त्रिपाठी जी ने अपने पति श्री राम कुमार द्विवेदी जी के जन्मोत्सव के सुअवसर पर विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों व रसोइया माताओं के साथ मिलकर आम के पौधे का रोपण किया।
पुनीत कार्य हेतु नयी दिशा परिवार की तरफ से बहन श्रीमती कामिनी मणि जी को धन्यवाद एवं जीजाजी श्री राम कुमार द्विवेदी जी को जन्मदिन की बधाई।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।