श्रीमती अभिलाषा मणि व श्री मयंक मणि ने वैवाहिक वर्षगाँठ पर बच्चों के साथ साझा की खुशियां।
विवाहोत्सव
28 अप्रैल 2023, शुक्रवार
संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान एवं बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कार्यक्रम से जुड़कर श्रीमती अभिलाषा मणि व श्री मयंक मणि ने कुशीनगर के समीप पकवाइनार स्थित प्राथमिक विद्यालय भरटोली में वैवाहिक वर्षगाँठ के सुअवसर पर बच्चों के साथ पौधरोपण करते हुये उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के निमित्त शिक्षण सामग्री भेंट किया। बच्चों ने भी पौधे को बचाने और शिक्षण सामग्री के उपयोग की बात कही।
इस अवसर पर श्री नरेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती बुधिया देवी, श्रीमती कांति देवी, श्री जितेंद्र गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से मणि दम्पति को वैवाहिक वर्षगाँठ की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।