श्री सत्येंद्र मिश्र जी ने जन्मदिन 21 जून 2024 पर किया पौधरोपण

21 June 2024
रामबर चरगहा
रामबर चरगहा

श्री सत्येंद्र मिश्र जी ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
21 जून 2024, शुक्रवार

   संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय में काउंसलर श्री सत्येंद्र मिश्र जी ने जन्मदिन के अवसर पर कुशीनगर जनपद के कसया रामकोला मार्ग पर स्थित रामबर चरगहा ग्राम के मनरेगा पार्क में पौधरोपण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र सिंह, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री धर्मेंद्र गौड़, श्री टिंकू मद्देशिया, श्री रजनीश त्यागी, श्री रमेश जायसवाल, श्री देवानन्द गौड़, श्री अमित राव, श्री असगर अली, श्री सुरेंद्र गिरी, नयी दिशा उपाध्यक्ष श्री इंद्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से श्री सत्येंद्र मिश्र जी को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।