श्री रमेश प्रसाद त्रिपाठी जी के सहयोग से जरूरतमंदों को 10 फरवरी 2024 भेंट किया गया कम्बल

10 February 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसया

मानवता जिंदाबाद : श्री रमेश प्रसाद त्रिपाठी जी के सहयोग से जरूरतमंदों को भेंट किया गया कम्बल।
10 फरवरी 2024, शनिवार

   संस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसया के जरूरतमंद टीबी मरीजों को चिन्हित कर ठंड से बचाव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहाँ के एनएमएस श्री रमेश प्रसाद त्रिपाठी के सहयोग से समारोह का आयोजन कर कम्बल भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0एन0 त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के अधीक्षक डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी, एमोटीसी डा0 मुकेश यादव, एसटीएलएस श्री आशुतोष मिश्र, एसटीएस श्री शाहिद अंसारी, श्री शुभम मिश्र, श्री राकेश पांडेय, श्री विनीत शुक्ल, अनिता यादव जी, ममता कश्यप जी, प्रतिमा मौर्या जी, डा0 गौतम जी गौरव, डा0 संजय सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री आर बी सिंह, श्री वशीर अहमद, श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्री प्रकाश, श्री अभिषेक पांडेय, श्री विजयकृष्ण द्विवेदी, श्री विनोद वर्मा, श्री प्रमोद भारती, श्री अशोक गुप्ता, श्री गुरुदयाल, श्री धनश्याम, श्री सन्तोष, श्री अवधेश, श्री बृजेश, श्री सुभाष, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।
   जरूरतमंदों के लिए कम्बल उपलब्ध कराने हेतु श्री त्रिपाठी जी सहित आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।