श्री पेशकार गौड़ ने जन्मदिन 10 मई 2024 पर किया पौधरोपण

10 May 2024
भठही बाबू
भठही बाबू

श्री पेशकार गौड़ ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
10 मई 2024, शुक्रवार

   संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में शुक्रवार को कुशीनगर जनपद के हाटा विकास स्थित ग्राम सभा भठही बाबू निवासी श्री पेशकार गौड़ ने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
    इस अवसर पर श्री बबलू कुमार, श्री राधेश्याम गौड़, श्री अजय कुमार, श्री शिव शंकर यादव, श्री मुकेश यादव, श्री अंकित, श्री कृष्णा, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से पेशकार जी को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।