शिक्षक श्री नागेंद्र तिवारी जी एवं लाडले कुशाग्र भानु शुक्ल के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण

26 April 2023
कुशीनगर
कुशीनगर

शिक्षक श्री नागेंद्र तिवारी जी एवं लाडले कुशाग्र भानु शुक्ल के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण।

पौधरोपण संग जन्मोत्सव
26 अप्रैल 2023

 संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वीर सावरकर नगर में शिक्षक श्री नागेंद्र तिवारी जी एवं लाडले कुशाग्र भानु शुक्ल के जन्मोत्सव के सुअवसर पर नयी दिशा के संरक्षक गुरुवर डॉ0 डीएस तिवारी जी के संरक्षण में पौधरोपण कर जन्मोत्सव मनाया गया।
   इस अवसर पर श्री रमापति शुक्ल, श्री राजेश शुक्ल, श्री अशोक दुबे, श्री हरीन्द्र चौरसिया, श्री महेश कर्णधार, श्री अविनाश शुक्ल, श्री दिलीप सिंह, श्री संजय यादव, श्री किशन तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से नागेंद्र भैया एवं कुशाग्र बाबू को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।