शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार गौतम ने जन्मदिन 20 जनवरी 2024 पर किया पौधरोपण

20 January 2024
प्राथमिक विद्यालय लककुश
प्राथमिक विद्यालय लककुश

पर्यावरण संरक्षण : शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार गौतम ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
20 जनवरी 2024, शनिवार
   संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय लककुश के शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार गौतम ने जन्मदिन के सुअवसर पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। पौधरोपण में प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रियंका राय, श्री अनूप राय, श्री वेद व्यास पांडेय, सुश्री मधुलिका पूजा इत्यादि शामिल रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से धर्मेंद्र सर को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।