शहीद दिवस के अवसर पर अनवरत 18वें वर्ष दीपदान कर महात्मा गांधी जी सहित अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट किया गया

30 January 2024
कसया
कसया

शहीद दिवस के अवसर पर अनवरत 18वें वर्ष दीपदान कर महात्मा गांधी जी सहित अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट किया गया।
30 जनवरी 2024, मंगलवार

    संस्थान द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर कुशीनगर जनपद के कसया नगर स्थित शहीद स्मारक पार्क में अनवरत 18वें वर्ष दीपदान कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी सहित अमर शाहीदों को श्रद्धांजलि भेंट किया गया। नगर स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी जी व चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर भी दीपदान सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संस्था संरक्षक पूर्व प्राचार्य गुरुवर डॉ0 डीएस तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
  इस अवसर पर डॉ0 गौरव तिवारी, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, श्री कृष्ण कुमार मिश्र, सुश्री ममता कश्यप, डॉ0 शत्रुघ्न सिंह, श्री राजेश गुप्त, श्री आनंद मालवीय, श्रीमती आरती दुबे, श्रीमती ममता शर्मा, श्री ऋषिकेश शर्मा, सुश्री मधुलिका पूजा, श्री प्रज्ञान, श्री अमृतांश विशिष्ट, कु0 अद्विका शर्मा, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ध्रुव कुमार, डॉ0 अनिल सोनी, श्री रिशुल पांडेय, श्री उमेश चंद्र गुप्त, श्री अमिय कुमार आदि उपस्थित रहे।
   आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार। जय हिंद।