सेना दिवस की पूर्व संध्या पर भठही बाबू में सैनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर 111 सैनिकों का हुआ सम्मान।
14 जनवरी 2024, रविवार
कसया तहसील क्षेत्र के भठही बाबू ग्राम सभा स्थित जूनियर हाईस्कूल भठही राजा के प्रांगण में सेना दिवस की पूर्व संध्या पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान, कुशीनगर द्वारा जन सहयोग से सैनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर भठही बाबू गाँव सहित इस क्षेत्र के परसहवाँ, नैकाछपरा, महुई खुर्द, पतेया, नकहनी, चुरामनछपरा, अहिरौली राय, रामबर चरगहां, खड्डा, जाखनी, चिउटहा, नटवलिया, सीताबारी, चिरगोड़ा, बकनहा, कुरहवाँ, नरकटिया बाजार, भरवलिया, फरीदपुर, परेवाटार, छपरा, परवरपार, सोहसा, मोहम्मदा इत्यादि गांवों के सेना में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त 111 सैनिकों का सम्मान किया गया। समारोह में नयी दिशा परिवार से जुड़े कुछ सैनिकों का भी सम्मान हुआ। इस दौरान धीरज राव, ऋषभ राव इत्यादि के संयोजन में राष्ट्र भक्ति से युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ0 डीएस तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पडरौना विधायक मा0 श्री मनीष जायसवाल, तहसीलदार कसया श्री नरेंद्र राम, नव निकेतन ज्ञान स्थली तुर्कपट्टी के प्रबंधक श्री सुधीर शाही, पूर्व प्राचार्य प्रो0 अमृतांशु शुक्ल, श्रीलंका बुद्ध विहार के प्रबंधक भंते डॉ0 नंद रतन, श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय हाटा के प्रबंधक श्री अग्निवेश मणि, बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर के प्रधानाचार्य श्री उमेश उपाध्याय, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर से डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, डॉ0 वीरेंद्र साहू, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, डॉ0 पारस नाथ, ब्रह्कुमारी की बहने, श्री मजीबुल्लाह राही, हीरोज मेमोरियल कसया के प्रबंधक श्री शेखर आनंद, आचार्य श्री चंद्रिका शर्मा, विवेकानंद जन सेवा संस्थान के श्री प्रदीप शर्मा, श्री कृष्णानंद त्रिपाठी, श्री सुरेश गुप्त, श्री प्रवीण राव, श्री शम्भू राव, श्री ज्ञानी जायसवाल इत्यादि का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम भठही बाबू के ग्राम प्रधान व निवासियों सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व निवासियों एवं नयी दिशा के सदस्यों की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
नयी दिशा परिवार की तरफ से आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार