मानवता जिंदाबाद : संस्थान द्वारा जन सहयोग से 11 टीबी रोगियों को गोद ले पोषण सामग्री व कम्बल भेंट किया गया।
27 दिसम्बर 2023, बुधवार
कुशीनगर जनपद को टीबी मुक्त बनाने के प्रयास के क्रम में संस्थान द्वारा जन सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के 11 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण सामग्री जैसे- गुड़, चना, सत्तू, गजक, मूंगफली का दाना, पावरविटा और ठंड से बचाव हेतु कम्बल भेंट किया गया। मरीजों को गोद लेने हेतु संस्था का सहयोग करने वालों में श्री मधुसूदन मिश्र जी, श्री सुरेश तिवारी जी, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी, श्री संजीव द्विवेदी जी, डॉ0 निगम मौर्य जी, श्री राजेश शुक्ल जी, श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी जी, प्रो0 अमृतांशु शुक्ल जी, प्रो0 सीमा त्रिपाठी जी, डॉ0 त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी जी, डॉ0 सत्यप्रकाश जी, सीए श्री अंजनी नंदन सिंह जी, श्री गौतम मुनि पांडेय जी शामिल रहे। कम्बल का सहयोग सीएचसी देवतहा के श्री रमेश प्रसाद त्रिपाठी जी से प्राप्त हुआ।
इस सुअवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0एन0 त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसया के अधीक्षक डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी, कार्यक्रम संयोजक एसटीएलएस श्री आशुतोष मिश्र, एसटीएस श्री शाहिद अंसारी, डा0 आशुतोष पांडेय, डा0 गौतम जी गौरव, डा0 यूसुफ अली, डा0 सौनक श्रीवास्तव, डा0 मुकेश यादव, डा0 एस के सिंह, श्री राकेश पांडेय, अनीता यादव जी, श्री प्रकाश, श्री सौरभ श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट श्री अशोक सिंह, श्री आर बी सिंह, श्री विजयकृष्ण द्विवेदी, श्री विनोद वर्मा, श्री प्रमोद भारती, पूनम भारती जी, प्रतिमा मौर्या जी, श्री अशोक गुप्ता, श्री नगीना यादव, श्री धनश्याम प्रसाद, श्री गुरुदयाल, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि का सानिध्य प्राप्त हुआ।