सहयोग की छतरी
7 जनवरी 2022
मानवता बची रहे और सभी के तन ढके रहें, इस निमित्त कुशीनगर जनपद के एनएच 28, कसया ब्रिज के नीचे सहयोग की छतरी स्थापित किया गया है। यहां सक्षम लोग उपयोग में लाने वाले कपड़े लाकर रख देते हैं और जरूरतमंद अपनी आवश्यकता हेतु निःसंकोच कपड़े उठा ले जाते हैं। यह छतरी जन सहयोग से अनवरत जरूरतमंदों की मदद कर रही है।