रामबर चरगहा में 21 जून 2024 योग शिविर का आयोजन

21 June 2024
रामबर चरगहा
रामबर चरगहा

रामबर चरगहा में योग शिविर का आयोजन।
21 जून 2024, शुक्रवार

   विश्व योग दिवस के अवसर पर कुशीनगर जनपद के कसया रामकोला मार्ग पर स्थित रामबर चरगहा ग्राम के मनरेगा पार्क में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान एवं ग्राम सभा के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया।
   शिविर में योग गुरु श्री सत्येंद्र मिश्र व श्री मंदीप गिरी ने लोगों को योग की महत्ता और इस वर्ष की थीम स्वयं और समाज के लिए योग से अवगत कराते हुए अनुलोम-विलोम, कपालभाती, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, वज्रासन, मंडूकासन, पद्मासन, ताड़ासन, भुजंगासन, सर्वांगासन, नौकासन, हलासन आदि का अभ्यास कराया और नियमित दिनचर्या में शामिल करने को कहा।
   ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र सिंह ने योग साधकों का स्वागत व नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नयी दिशा उपाध्यक्ष श्री इंद्र कुमार मिश्र, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री धर्मेंद्र गौड़, श्री टिंकू मद्देशिया, श्री रजनीश त्यागी, श्री रमेश जायसवाल, श्री देवानन्द गौड़, श्री अमित राव, श्री असगर अली, श्री सुरेंद्र गिरी आदि उपस्थित रहे।