पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत : लाडली अलंकृति के जन्मदिन 18 अक्टूबर 2023 पर शिक्षण सामग्री वितरण एवं पौधरोपण का आयोजन

18 October 2023
कसया स्थित प्राथमिक विद्यालय सेमरी
कसया स्थित प्राथमिक विद्यालय सेमरी

पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत : लाडली अलंकृति के जन्मदिन पर शिक्षण सामग्री वितरण एवं पौधरोपण का आयोजन।
18 अक्टूबर 2023, बुधवार

   नयी दिशा परिवार से जुड़े डॉ0 सौरभ द्विवेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत विभाग, बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर की लाडली अलंकृति के जन्मदिन की प्रथम वर्षगाँठ के सुअवसर पर आप व आपकी अर्धांगिनी शिक्षिका श्रीमती पुनीता पांडेय के सहयोग से नगर पालिका परिषद कुशीनगर, कसया स्थित प्राथमिक विद्यालय सेमरी के बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स इत्यादि वितरित कर उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पौधरोपण भी हुआ।
    इस अवसर पर श्री राजेश शुक्ल, डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, श्रीमती नन्दजा मिश्रा, श्रीमती राजपती देवी, श्रीमती संगीता देवी, श्री गोविन्द, श्री प्रभु, श्री रामजतन, श्री अजय, सुश्री नितिका पांडेय, श्री दिव्य प्रकाश पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडली को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।