पौधरोपण संग जन्मोत्सव श्रीमती साक्षी सिंह जी एवं आपके लाडले गुड्डा राजा अभिजय के जन्मदिन

25 April 2023
प्राथमिक विद्यालय भरटोली
प्राथमिक विद्यालय भरटोली

पौधरोपण संग जन्मोत्सव
25 अप्रैल 2023, मंगलवार

   कुशीनगर की बेटी वर्तमान में लखनऊ में अध्यापिका के रूप में कार्यरत दीदी श्रीमती साक्षी सिंह जी एवं आपके लाडले गुड्डा राजा अभिजय के जन्मदिन के सुअवसर पर नगर पालिका परिषद, कुशीनगर के पकवाइनार स्थित प्राथमिक विद्यालय भरटोली में पौधरोपण कर जन्मोत्सव मनाया गया एवं प्रधानाध्यापक भैया श्री राजेश शुक्ल जी के सानिध्य में बच्चों के साथ तरबूज पार्टी भी हुई।
   साक्षी दीदी का कुशीनगर की माटी से स्वाभाविक लगाव है और समय-समय पर आप यहां की माटी की बेहतरी के लिए कुछ न कुछ प्रयास करती रहती हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आप कोरोना काल से नयी दिशा से जुड़ी हुई हैं और संस्था के कार्यों को देखती रहती हैं। संस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इन कार्यों की निरंतरता बनाये रखने हेतु आपने संस्था के खाते में जन्मोत्सव के सुअवसर पर 2100₹ का प्यार भी भेजा है।
    दीदी और बाबू दोनों को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं। महादेव की कृपा बरसे।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।