पौधरोपण संग जन्मोत्सव
25 अप्रैल 2023, मंगलवार
गुड्डा राजा यशवर्धन के जन्मोत्सव पर लाडले के बाबाजी श्री सुरेश प्रताप सिंह जी (सलाहकार, नियो क्लाउड सॉल्यूशन्स) के सहयोग से संस्थान द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कसया में पौधरोपण किया गया एवं बच्चियों सहित समस्त स्टाफ के साथ मिठाई खाते-खिलाते जन्मोत्सव की खुशियां साझा की गई।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले यशवर्धन को जन्मदिन की अनंत बधाई, शुभकामनाएं व शुभाशीष।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।