पौधा भेंट कर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दया नंद चंद को दी गयी विदाई

30 April 2023
कुशीनगर के फाजिलनगर विकास खंड
कुशीनगर के फाजिलनगर विकास खंड

पौधा भेंट कर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दया नंद चंद को दी गयी विदाई।
30 अप्रैल 2023, रविवार

   कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विकास खंड के शिक्षा अधिकारी श्री दया नंद चंद के सेवानिवृति के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान से जुड़ी शिक्षिकाओं श्रीमती अरुणिमा गुप्ता, सुश्री मधुलिका पूजा व श्रीमती प्रतिभा यादव द्वारा उनके सम्मान में अन्य शिक्षक साथियों को साथ लेकर विदाई समारोह का आयोजन करते हुए पौधा भेंट किया गया एवं आगामी जीवन की मंगल शुभकामनाएं दी गईं।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से सर को जीवन के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।