पर्यावरण संरक्षण : विवाहोत्सव व जन्मोत्सव पर पौधरोपण
24 अप्रैल 2023
कुशीनगर जनपद के मधवापुर निवासी गोरखपुर विवि से अवकाश प्राप्त श्री सरस्वती चतुर्वेदी जी एवं आपकी अर्धांगिनी श्रीमती नीलम चतुर्वेदी जी के 21 वें वैवाहिक वर्षगाँठ के सुअवसर पर कुशीनगर के समीप स्थित सोनबरसा पाण्डेयडीह एवं बिरला धर्मशाला स्थित शिव मंदिर परिसर में बेल एवं नीम के पौधे का रोपण हुआ। इस दौरान श्री हिमांशु चतुर्वेदी (वीरू जी) के जन्मोत्सव पर भी पौधरोपण हुआ। विवाहोत्सव और जन्मोत्सव की शुभ घड़ी में श्री सरस्वती चतुर्वेदी जी से नयी दिशा को 1001₹ का आर्थिक भेंट भी प्राप्त हुआ।
नयी दिशा परिवार की तरफ से वैवाहिक वर्षगाँठ एवं जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं। महादेव की कृपा बरसे