पर्यावरण संरक्षण : स्व0 श्रीमती कमलावती देवी जी की स्मृति में हुआ पौधरोपण

01 July 2024
हाटा
हाटा

पर्यावरण संरक्षण : स्व0 श्रीमती कमलावती देवी जी की स्मृति में हुआ पौधरोपण।
1 जुलाई 2024, सोमवार

    संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत हाटा विकास खंड के गोबरही में स्व0 श्रीमती कमलावती देवी जी की स्मृति में परिजनों के साथ पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर श्री रमेश मद्धेशिया, श्री प्रदीप मद्देशिया, श्री संजय मद्धेशिया, श्री रमाशंकर मद्धेशिया, श्री शंभू मद्धेशिया, श्री डब्लू मद्धेशिया, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें।