पर्यावरण संरक्षण : सुश्री स्वाति जायसवाल "गोलू" ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
17 जून 2024, सोमवार
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में कसया निवासी तमकुही रोड में संचालित जॉब्स कंप्यूटर की प्रमुख सुश्री स्वाति जायसवाल "गोलू" ने भांजी लाडली सान्वी, माता श्रीमती स्नेह लता जायसवाल, बहन श्रीमती श्वेता जायसवाल व मित्र सुश्री मधुलिका पूजा के साथ आवासीय परिसर में जन्मदिन के सुअवसर पर पौधरोपण किया।
नयी दिशा परिवार की तरफ से गोलू जी को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं। महादेव की कृपा बरसे।