पर्यावरण संरक्षण : लाडली हंसिका के मुंडन संस्कार के सुअवसर पर हुआ पौधरोपण।
13 जुलाई 2024, शनिवार
नगर पालिका परिषद हाटा स्थित चकनारायनपुर निवासी श्री नरेन्द्र देव जी की बिटिया लाडली हंसिका के मुंडन संस्कार के सुअवसर पर गुणकारी सहजन के पौधे का रोपण हुआ। पौधरोपण में पिता श्री नरेन्द्र देव, तरुण प्रजापति, सूरज प्रसाद, उपेन्द्र क़ोहार, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि शामिल रहे।
बिटिया को शुभकामनाएं व शुभाशीष।