पर्यावरण संरक्षण : कुशीनगर के रॉयल रेजीडेंसी होटल में हुआ पौधरोपण।
22 जून 2024, शनिवार
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के क्रम में कुशीनगर के रॉयल रेजीडेंसी होटल में श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करा रहे श्रीधाम अयोध्या से आये कथा वाचक प्रद्युम्न प्रियाचार्य जी महाराज के हाथों होटल परिसर में आँवले के पौधे का रोपण हुआ।
इस अवसर पर मैनेजर श्री पंकज गुप्ता, श्री गोपाल गुप्ता, श्री ज्ञानेश्वर गुप्ता, कु0 अपूर्वा गुप्ता, श्री पंकज प्रियदर्शी, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री सुधीर गुप्ता, श्री संतोष, श्री अनिल, श्री सीताराम, श्री दिनेश, श्री आकाश, श्री सुनील, श्री महंत राजभर, श्री विनय गौड़, श्री दरबान सिंह, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।