पर्यावरण संरक्षण : गुरुवर श्री सुरेश प्रसाद गुप्त के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण।
18 सितंबर 2024, बुधवार
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में कसया नगर स्थित श्रीरामजानकी मंदिर मठ के परिसर में बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर से अवकाश प्राप्त प्रवक्ता गुरुवर श्री सुरेश प्रसाद गुप्त के जन्मोत्सव पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर महंथ श्री त्रिभुवन शरण दास जी, पुजारी श्री देवनारायण शरण जी, बच्चन जी, धनंजय यादव जी, संदीप जी, दिव्यांशु जी, नयी दिशा उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मिश्र जी, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र जी आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से गुरुवर को जनन्दिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।