पर्यावरण संरक्षण : परेवाटार मदरसा में नयी दिशा द्वारा पौधरोपण का आयोजन
7 जुलाई 2024, रविवार
पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत कसया तहसील स्थित मदरसा जामिया अरबिया फैजुल उलूम परेवाटार में शिक्षकों, विद्यार्थियों और आम जन के साथ पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री इसरार अहमद, मो0 शमशाद अहमद, श्री कृष्णमोहन, श्री पेशकार गौड़, श्री तबारक अली, श्री नुरुल्लाह अहमद, श्री अब्दुल्लाह, श्री शमशाद खान, श्री नुरूलहसन, श्री हसमुद्दीन अंसारी, श्री मन्नन खान, श्री राशिद खान, श्री प्रकाश यादव, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
आयोजन में सहभागी सभी का आभार।