पंडित चंद्रशेखर आजाद जी को पुण्यतिथि पर दीपदान कर श्रद्धांजलि भेंट की गई।
27 फरवरी 2024, मंगलवार
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान द्वारा कसया नगर के पुरानी फाजिलनगर रोड स्थित उनके प्रतिमा के समक्ष दीपदान कर श्रद्धांजलि भेंट किया गया। इसके पूर्व संस्था सदस्यों द्वारा प्रतिमा की साफ सफाई की गई।
इस अवसर पर सुश्री ममता कश्यप, श्री शिव वर्मा, श्री राकेश शर्मा, श्री प्रकाम्य चतुर्वेदी, श्री नीरज मिश्र, श्री अंकुर पांडेय, श्री विवेक द्विवेदी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।