लाडली पल्लवी ने जन्मोत्सव पर किया पौधरोपण।
पौधरोपण संग जन्मोत्सव
27 अप्रैल 2023
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के अंतर्गत हाटा विकास खंड के ग्राम सभा भठही बाबू में गुरुवार को लाडली पल्लवी ने परिजनों के साथ जन्मदिन के सुअवसर पर पौधरोपण कर जन्मोत्सव मनाया।
इस अवसर पर लाडली की दादी श्रीमती प्रेमशीला मिश्रा, पिता श्री शम्भू शरण मिश्र, माता श्रीमती गुड़िया मिश्रा, भाई कौशल व कौशिक इत्यादि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडली को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।